Friday, September 20, 2024
Google search engine
HomeJewellers News99.9 pure silver: चांदी की हॉलमार्किंग से पहले रतलाम और राजकोट की...

99.9 pure silver: चांदी की हॉलमार्किंग से पहले रतलाम और राजकोट की एसोसिएशन ने चांदी पर लिया ये बड़ा फैसला

Chandi, 99.9 pure silver: सोने पर हॉलमार्किंग के नियम लागू हो चुके हैं। जल्द ही चांदी की हॉलमार्किंग भी अनिवार्य तौर पर लागू होने वाली है। इस कारण से देश में शुद्ध चांदी ही बिके इसके लिए अलग-अलग जगह सराफा एसोसिएशन शुद्ध चांदी (Silver) की बिक्री के लिए फैसले ले रही हैं। रतलाम और राजकोट में एसोसिएशन ने 99.9 शुद्ध चांदी (99.9 Silver) ही बेचने का फैसला किया है। एसोसिएशन ने ये कदम ग्राहकों का शुद्ध चांदी पर भरोसा बनाए रखने के लिए लिया है।

दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक रतलाम सराफा एसोसिएशन ने फैसला किया है कि वहां सराफा कारोबारी अब 99 टंच वाली शुद्ध चांदी (Pure silver) ही बेचेंगे। ये चांदी 99.9 फीसदी शुद्ध होती है। अगर कोई सराफा कारोबारी इससे कम शुद्ध चांदी बेचेगा तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।

इससे पहले सराफा बाजार में 98 टंच और उससे कम शुद्धता वाली चांदी भी बिक रही थी। कई ग्राहक रतलाम से चांदी की खरीद करते हैं। एक अनुमान के मुताबिक यहां रोजाना 2 करोड़ रुपए की चांदी का कारोबार होता है।

कम शुद्धता वाली चांदी बिकने से रतलाम का नाम अन्य जगहों पर खराब हो रहा था। इसके चलते और चांदी पर हॉलमार्किंग (Silver Hallmarking) जल्द लागू होने के अंदेशे के कारण एसोसिएशन ने 99.9 फीसदी शुद्ध चांदी ही बेचने का फैसला किया है।

5 फरवरी 2022 शुक्रवार का सोने, चांदी का भाव यहां देखें

एसोसिएशन ने तय किया है कि अगर कोई सराफा कारोबार 99.9 शुद्ध चांदी से कम टंच वाली चांदी बेचेगा तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। रतलाम सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष झमक भरगट ने दैनिक भास्कर को बताया कि 99 फीसदी टंच चांदी बिके इसके लिए सराफा एसोसिएशन की कार्यकारिणी ने बैठक में निर्णय लिया कि रतलाम सराफा बाजार में 99 टंच के ही पासों का लेनदेन होगा। अगर कोई व्यापारी इससे कम टंच में चांदी का लेनदेन करेगा तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यहां पढ़िए दैनिक भास्कर की पूरी खबर

Dainik Bhaskar Ratlam Sarafa News
चांदी पर दैनिक भास्कर की खबर

वहीं राजकोट सिल्वर मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन ने भी इसी तरह का फैसला लिया है। इसकी जानकारी एक नोटिफिकेशन के जरिए दी गई है। राजकोट में 1 फरवरी 2022 से कोई भी व्यापारी चोरसा की खरीदी या बिक्री करेगा तो उसपर 5000 रुपए का फाइन लगाया जाएगा और उन पर कार्रवाई की जाएगी। चंडीगढ़ सर्राफा एसोसिएशन, डायरेक्टर सूरज चौहान के मुताबिक चंडीगढ़ में ये मुहिम 2018 में उन्होंने चलाई थी ताकि बाजार में शुद्ध चांदी ही बिके।

55 हजार ज्वेलर्स के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें- सुनार ज्वेलर्स एकता (https://www.facebook.com/groups/golds…)

देश में 256 जिलों में सोने की हॉलमार्किंग पहले ही लागू हो चुकी है। चांदी की अनिवार्य हॉलमार्किंग अभी लागू नहीं हुई है। सोने में 24, 23, 22, 20, 18 और 14 कैरेट की हॉलमार्किंग लागू की गई है।

2022 में सोने का भाव सस्ता होगा, 6 एक्सपर्ट की राय

सुनार ज्वेलर्स का यूट्यूब चैनल देखें- https://youtube.com/c/GoldPriceTodayNews
रोजाना सोने, चांदी के भाव वेबसाइट www.goldpricetoday.co.in पर देखें
ट्विटर पर फॉलों करें- https://twitter.com/today_gold
तुरंत अपडेट के लिए टेलीग्राम ग्रुप में शामिल हों- https://telegram.me/goldsilverprice
अपने मोबाइल पर सोने, चांदी की रोजाना न्यूज पाने के लिए शहर का नाम व्हाट्सएप करें – +918448469588
ईमेल पर सुझाव भेजें- goldkabhav@gmail.com

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular