Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeGold Priceबजट 2021, सोना इंपोर्ट ड्यूटी, चांदी ड्यूटी: बजट में सोने, चांदी...

बजट 2021, सोना इंपोर्ट ड्यूटी, चांदी ड्यूटी: बजट में सोने, चांदी पर इंपोर्ट ड्यूटी 12.5 फीसदी से घटाकर 7.5 फीसदी

Gold Import Duty, बजट 2021, सोना इंपोर्ट ड्यूटी: बजट 2021 में सोना और चांदी पर इंपोर्ट ड्यूटी 5 फीसदी घटाई गई है। इससे सोने, चांदी का कारोबार करने वालों में खुशी का माहौल है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2021 में सोने और चांदी पर इंपोर्ट ड्यूटी 12.5 फीसदी से घटाकर 7.5 फीसदी कर दी है। हालांकि 2.5 फीसदी का सेस भी लगाया है। इससे सोने, चांदी का भाव सस्ता होगा।

बजट में सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी 12.5 फीसदी से घटाकर 7.5 फीसदी की गई है। पर 2.5 फीसदी का सेस लगाया गया है। इसी तरह चांदी पर इंपोर्ट ड्यूटी 12.5 फीसदी से घटाकर 7.5 फीसदी की गई है। चांदी पर भी 2.5 फीसदी का सेस लगाया गया है। इस तरह से सोने, चांदी पर ड्यूटी में असलियत में 2.5 फीसदी ही घटी है। मतलब सोने, चांदी पर ड्यूटी 12.5 फीसदी से घटकर 10 फीसदी हुई है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि वर्तमान में सोना और चांदी पर 12.5 फीसदी का सीमा शुल्क लगाया जाता है। चूंकि जुलाई 2019 में शुल्क 10 फीसदी से बढ़ा दिया गया था, इसलिए कीमती धातुओं के मूल्य में बढ़ी तेजी हुई। इसे पिछले स्तरों के समीप लाने के लिए हम सोना और चांदी पर सीमा शुल्क को युक्तिसंगत बना रहे हैं। सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी का पिछला स्तर 2019 में 10 फीसदी था इसलिए अब उसे उसी स्तर 10 फीसदी पर लाया गया है।

गोल्ड डोर बार पर ड्यूटी 11.85 फीसदी से घटाकर 6.9 फीसदी कर दी गई है। सिल्वर डोर बार पर कस्टम ड्यूटी 11 फीसदी से घटाकर 6.1 फीसदी कर दी गई है। इसी तरह से प्लेटिनम और पैलेडियम पर ड्यूटी 12.5 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी कर दी गई है।

सोने और चांदी के स्क्रैप और वेस्ट पर भी कस्टम ड्यूटी 12.5 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी कर दी गई है। कीमती धातुओं के सिक्कों पर भी ड्यूटी 12.5 फीसदी घटाकर 10 फीसदी कर दी गई है।

Gold Silver Custom duty 2021, Budget

दूसरी तरफ सरकार ने सोने, चांदी और डोर बार पर 2.5 फीसदी का एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट सेस भी लगा दिया है। इस कारण से सोने, चांदी पर प्रभावी ड्यूटी 10 फीसदी रहेगी। मतलब सोने, चांदी पर ड्यूटी 2.5 फीसदी ही घटी है।

रोजाना सोने, चांदी के भाव पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप नंबर 8448469588 पर अपने शहर का नाम व्हाट्सएप करें। आप हमारे फेसबुक ग्रुप (लिंक) से, टेलीग्राम ग्रुप (लिंक) या ट्विटर (लिंक) पर जुड़ सकते हैं।

सूत्रों के मुताबिक सोने, चांदी पर अब 13.75 फीसदी टैक्स लगेगा। इसमें 7.5 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी, 2.5 फीसदी का एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट सेस और 0.75 फीसदी का सोशल वेलफेयर सरचार्ज लगेगा। 3 फीसदी जीएसटी पहले से ही लगता है।

सोने, चांदी पर टैक्स कुल टैक्स———-7.5% इंपोर्ट ड्यूटी+2.5% एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट सेस+0.75% सोशल वेलफेयर सरचार्ज+3%जीएसटी=13.75% कुल टैक्स

सोने पर अगर एक्साइज ड्यूटी में 1 फीसदी का बदलाव होता है तो सोने के भाव पर करीब 442 रुपए प्रति 10 ग्राम का असर होगा। वहीं चांदी पर अगर ड्यूटी में 1 फीसदी का बदलाव होता है तो चांदी के भाव पर 600 रुपए प्रति किलो का असर होगा।

सरकार ने बजट में 2.5 फीसदी कस्टम ड्यूटी घटाई है। अगर इस हिसाब से जोड़ेंगे तो सोने का भाव 1105 रुपए गिरने की संभावना है। वहीं चांदी के भाव में 1500 रुपए की गिरावट की उम्मीद है।

बजट के बाद MCX पर सोने के भाव में गिरावट आई। MCX पर सोने का भाव दोपहर 2.12 बजे 1287 रुपए गिरकर 47809 रुपए हो गया। दूसरी तरफ चांदी के भाव में 3604 रुपए की तेजी देखी गई और भाव 73310 रुपए पर पहुंच गया।

कटे हुए और पॉलिश किए हुआ जिरकोनिया पर ड्यूटी 7.5 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी कर दी गई है। वहीं सिंथेटिक स्टोन जो कि कटे हुए और पॉलिश्ड हैं उन पर भी ड्यूटी 7.5 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी कर दी गई है।

ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि सोने, चांदी पर कस्टम ड्यूटी घटाई जा सकती है। सरकार ने 5 जुलाई 2019 के बजट में सोने और चांदी पर एक्साइज ड्यूटी 10 फीसदी से बढ़ाकर 12.5 फीसदी किया था।

स्वर्णकारों, ज्वेलर्स, सराफा और सोने, चांदी के भाव से जुड़े वीडियो सुनारों के यूट्यूब चैनल (लिंक) पर देखें

ज्यादा ड्यूटी और 3 फीसदी जीएसटी के कारण सोने, चांदी की तस्करी में बढ़ोतरी देखने को मिल रही थी। पिछले 1 साल से सोने, चांदी के भाव में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular