Gold Price, Akshaya Tritiya Gold: अक्षय तृतीया पर पिछले 20 साल में सोने ने कर दिया मालामाल, यहां देखिए, 2003 से 2023 तक का सोने का भाव और रिटर्न

gold price Akshaya Tritiya

Gold Return on Akshaya Tritiya, Gold Akshaya Tritiya 2023, अक्षय तृतीया सोने का भाव: अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना बहुत ही शुभ माना जाता है। कहा जाता है कि इस दिन जो चीज खरीदी जाती है वो अक्षय रहती है। इसलिए अक्षय तृतीया पर लोग सोना खरीदते हैं। इस बार अक्षय तृतीया 22 अप्रैल 2023, शनिवार को आ रही है। अक्षय तृतीया पर आपको बताएंगे कि किस तरह सोने ने पिछले 20 साल में रिटर्न दिया है। यहां देखिए 2003 से 2023 तक की अक्षय तृतीया पर सोने का रिटर्न।

आपको जानकर हैरानी होगी कि पिछले 20 सालों में सोने का भाव 966 फीसदी बढ़ चुका है। इंडिया इंफोलाइन में वीपी अनुज गुप्ता ने अक्षय तृतीया के दिन सोने का भाव कैसा रहा इसके आंकड़े Gold Price Today को दिए हैं। साल 2003 में अक्षय तृतीया 4 मई को थी। इस दिन सोने का भाव 5656 रुपए प्रति 10 ग्राम था। 2023 में ये बढ़कर 60300 रुपए प्रति 10 ग्राम तक आ गया। इंडिया इंफोलाइन में वीपी अनुज गुप्ता के मुताबिक इस भाव के हिसाब से निवेशकों को पिछले 20 साल में करीब 966 फीसदी का रिटर्न मिला है।

रोजाना सोने, चांदी के भाव जानने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें

मतलब आपने 2003 में अगर 1 लाख रुपए का सोना खरीदा होता तो आज 2023 में उसकी कीमत करीब 10 गुना तक बढ़कर 10 लाख रुपए से भी ज्यादा हो जाती। आज भी आम लोग सोने को निवेश के तौर पर खरीदते हैं। भारत में शादियों के लिए सोने, चांदी की ज्वेलरी खरीद के लिए कुल शादी के बजट का 20 से 30 फीसदी होता है। मतलब अगर शादी में 20 लाख खर्च हो रहे हैं तो 5 से 6 लाख रुपए के सोने के गहने ही खरीदे जाते हैं।

10 ग्राम सोने का 2003 में भाव 5756 रुपए था जो कि 26 मई 2010 की अक्षय तृतीया पर बढ़कर 18542 रुपए हो गया। मतलब 7 साल में ही 3 गुना से ज्यादा रिटर्न सोने ने 2010 तक दे दिया था। यही भाव 21 अप्रैल 2025 की अक्षय तृतीया को 26936 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। वहीं 26 अप्रैल 2020 की अक्षय तृतीया पर भाव तेज होकर 46527 रुपए हो गया। अब 2023 में भाव 60300 के आसपास है। इस हिसाब से सोने के भाव ने पिछले 20 साल में करीब 1000 फीसदी का रिटर्न दिया है।

सोने को इमरजेंसी में काम आने वाले एसेट के तौर पर भी लिया जाता है। इसको ज्वेलर को कभी भी बेचकर पैसा लिया जा सकता है। इसलिए बहुत से लोग मकान के बदले सोने, चांदी की खरीद को ज्यादा महत्व देते हैं। इसलिए सोने को खरीदने का मन बना रहे हैं तो कभी भी भाव ना देखें और तुरंत खरीद लें अगले 5-10 साल में आपको इसके रिटर्न का पता चल जाएगा।

सोने, चांदी की ज्वेलरी के लेटेस्ट डिजाइन देखने के लिए हमें इंस्टाग्राम पर फॉलो करें

भारत में सोने का भाव ऊपर-नीचे होने के पीछे कई कारण काम करते हैं। इसमें सबसे पहला है कॉमेक्स पर सोने का भाव। कॉमेक्स पर जो भाव होता है उसी से भारत में सोने का भाव तय होता है। इसके अलावा डॉलर और रुपए की चाल का असर भी सोने के भाव पर पड़ता है। इसके साथ ही कस्टम ड्यूटी, जीएसटी, फेड की ब्याज दर समेत कई कारक सोने, चांदी के भाव को प्रभावित करते हैं।

यहां देखिए पिछले 20 साल में 2003 से 2023 तक सोने ने अक्षय तृतीया पर कितना रिटर्न दिया। सोने के भाव का ये चार्ट एमसीएक्स के भाव पर आधारित है। फिलहाल सोने के भाव पर जीएसटी, मेकिंग चार्ज समेत दूसरे चार्ज भी जुड़ते हैं इसलिए ज्वेलर की दुकान पर आपको यहां दिए भाव से ज्यादा में सोना मिलेगा।

अक्षय तृतीया पर सोने का भाव 2003 से 2023 तक

नोट: सोने, चांदी के भाव और न्यूज के लिए अपने शहर का नाम हमें 8448469588 पर व्हाट्सएप करें।

देश के 57 हजार ज्वेलर्स के फेसबुक ग्रुप ‘सुनार ज्वेलर्स एकता’ से जुड़े

यूट्यूब चैनल देखें- https://youtube.com/c/GoldPriceTodayNews
ट्विटर पर फॉलों करें- https://twitter.com/today_gold
तुरंत अपडेट के लिए टेलीग्राम ग्रुप में शामिल हों- https://telegram.me/goldsilverprice
ईमेल पर सुझाव भेजें- goldkabhav@gmail.com