Gold Smuggling: सोने की तस्करी भारत में लंबे समय से हो रही है। सोने की तस्करी के ढेरों तरीके तस्करों ने निकाल लिए हैं। इसके बावजूद वो DRI और कस्टम की नजरों से बच नहीं पा रहे हैं। पहले तस्करी का सोना समुद्र के जरिए आता था लेकिन अब लोग एयरपोर्ट, बसों और रेलवे तक में सोने की तस्करी करने लगे हैं।
आपको जानकर हैरानी होगी कि सिर्फ पश्चिम बंगाल और सिक्किम क्षेत्र से 464 किलो तस्करी का सोना पिछले वित्त वर्ष में बरामद हुआ है। इसकी कीमत 145.6 करोड़ रुपए आंकी गई है। वहीं दिल्ली एयरपोर्ट पर साल 2016-17 में तस्करी के 95 मामले सामने आए थे जो 2017-18 में 253 हो गए।
भारत में श्रीलंका, बांग्लादेश, पाकिस्तान, म्यांमार, भूटान, दुबई और हांगकांग से तस्कर सोने की तस्करी करते हैं। अधिकतर तस्करी का अधिकतर सोना दुबई और हांगकांग से आता है। यहां से आने वाली फ्लाइट्स और यात्रियों पर कस्टम वालों का खास नजर रहती है।
चेन्नई एयरपोर्ट पर 18 जून 2019 को फ्लाइट जीएफ 68 के यात्रियों की तलाशी ली गई। इसमें से एक यात्री के पास से 34.5 लाख रुपए का 1.2 किलो सोना बरामद हुआ। आपको हैरानी होगी कि ये सोना फिशिंग लाइन स्पॉयलर में छिपाया हुआ था।
इसी तरह 17 जून को जीएफ 68 फ्लाइट में एक यात्री को चेन्नई एयरपोर्ट पर रोका गया। जब इसके सामान की तलाशी ली गई तो इससे एक स्पीकर बरामद हुआ। कस्टम वालों ने जब स्पीकर की जांच की तो उनकी आंखें फटी रह गई। इस व्यक्ति ने स्पीकर के अंदर 1.1 किलो सोना छिपाकर रखा हुआ था। इस सोने की कीमत 38 लाख रुपए है।
3 जून को तस्कर इससे भी आगे निकल गए। उन्होंने मिक्सर ग्राइंडर के जरिए तस्करी का तरीका निकाला। फ्लाइट नंबर केयू 343 के यात्री जब एयरपोर्ट से बाहर निकल रहे थे। तब एक यात्री से मिक्सर मिला। उसने 3 मिक्सर जार के अंतर सोना पिघलाकर उसके वायसर बना दिए थे। कस्टम ने 27 लाख रुपए का कुल 810 ग्राम सोना इन लोगों से बरामद किया।
कुछ लोग फ्लाइट की सीट के कुशन में भी सोना छिपाकर लाते हैं। ऐसा ही एक मामला दिल्ली एयरपोर्ट पर सामने आया था। जिसमें एक यात्री एयर इंडिया की फ्लाइट से मस्कट से आ रहा था। इस यात्री ने अपनी सीट के कुशन में 1.09 करोड़ रुपए का सोना छिपा रखा था।
सोने, चांदी का भाव दिसंबर 2019 तक कितना हो सकता है, यहां जानिए
सबसे रोचक मामला तो 19 मई 2019 का है। चेन्नई एयरपोर्ट पर कस्टम वालों ने एक यात्री को रोका। उसके पास से एक सिम कार्ड कटर बरामद हुआ। जब इसकी जांच की गई तो इसमें से 566 ग्राम का 18.65 लाख रुपए की कीमत का सोना बरामद हुआ।
चेन्नई में कस्टम अधिकारियों ने 14 मई को एयर इंडिया की फ्लाइट से आने वाले यात्रियों की तलाशी ली इसमें से एक यात्री के पास से हेयर ड्रायर और हेयर स्ट्रेटनर बरामद हुआ। जब इनकी तलाशी ली गई तो इसमें से 7.67 लाख रुपए का 232 ग्राम सोना बरामद हुआ।
ऐसा ही एक मामला 2 मई 2019 को भी सामने आया था। इसमें एक यात्री ने शेविंग बनाने वाले रेजर के हैंडल के भीतर सोना छिपाया हुआ था। इसके अवाला उसके पास से सोने के तार भी बरामद हुआ।
1 मई 2019 को चेन्नई कस्टम विभाग ने एक और अजीबो गरीब सोने की तस्करी का मामला पकड़ा। एक यात्री से एयरपोर्ट से बाहर निकलने से पहले 2 छोटी हथोड़ी बरामद की गई। जब इनकी जांच की गई तो इनमें से 21.61 लाख रुपए का 658 ग्राम सोना बरामद हुआ।
19 मार्च को चेन्नई एयरपोर्ट पर दुबई से आने वाली फ्लाइट के यात्रियों की जांच की गई। इनमें से एक यात्री के सामान में से एसयूवी कार का डिस्क ब्रेक ड्रम मिला। जब इसकी जांच की गई तो इसमें से 96.5 लाख रुपए का 2.9 किलो सोना बरामद हुआ।
11 अप्रैल को 2 यात्रियों की तलाशी ली गई। स्कैनिंग मशीन से पता चला कि इन लोगों ने अपने रेक्टम (मलाशय) में सोना छिपाया हुआ है। इन दोनों ने रेक्टम में 39.1 लाख रुपए का 1.18 किलो सोना छिपाया हुआ था। अधिकतर लोग अपने रेक्टम (मलाशय) में सोना छिपाकर तस्करी करते हैं। ऐसे सैंकड़ों मामले सामने आ चुके हैं।
23 अप्रैल को सिंगापुर की फ्लाइट से एक यात्री चेन्नई आया। जब इसकी तलाशी ली गई तो कुछ नहीं मिला। जब यात्री की चप्पलों की तलाशी ली गई तो इसमें से 400 ग्राम सोना मिला जिसकी कीमत 13 लाख रुपए है।
इसके अलावा कई केस में महिलाओं के बैग के रिंग के तौर पर भी सोने की तस्करी के मामले पकड़े गए हैं। हाल ही में एक तस्कर तो बेल्ट में सोने का बक्कल लगवा कर तस्करी कर रहा था पर एयरपोर्ट पर पकड़ा गया। (सभी फोटो चेन्नई कस्टम ट्विटर अकाउंट साभार)
आप टेलीग्राम ऐप पर हमारे चैनल से इस लिंक https://t.me/goldpricetodayindia के जरिए जुड़कर रोजाना सोने, चांदी के भाव और न्यूज का अपडेट पा सकते हैं।
नोट: आप अगर रोजाना ये अपडेट अपने मोबाइल पर चाहते हैं तो सबसे पहले हमारा व्हाट्सएप नंबर 8448469588 सेव कर लें। इसके बाद अपना और अपने शहर का नाम हमें इस व्हाट्एप नंबर पर लिखकर भेजें। आप अपने शहर का सोने का भाव भी हमें व्हाटएसप कर सकते हैं। अपने सुझाव आप हमें goldkabhav@gmail.com पर भी ईमेल कर सकते हैं।
डिस्क्लेमर: ये लेख सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। अगर आप कोई भी निवेश करते हैं तो पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें। भाव की हमारी कोई भी जिम्मेदारी नहीं है। गोल्ड प्राइस टूडे से जुड़े लोग निजी तौर पर सोने चांदी की खरीद, बिक्री या ट्रेडिंग नहीं करते हैं। आपको होने वाले किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी गोल्ड प्राइस टूडे की नहीं होगी।