Gold Price Outlook, सोना भाव, Gold News: सोने के भाव में इस हफ्ते 7 फीसदी की तेजी आई। ये तेजी पिछले 11 साल में 1 हफ्ते की सबसे बड़ी तेजी है। कोरोना वायरस के डर से विश्व के शेयर बाजारों में गिरावट के कारण सोने और चांदी के भाव में 7 फीसदी की तेजी देखी गई। इस हफ्ते 9 मार्च से 13 मार्च 2020 तक सोने, चांदी में तेजी रहेगी या गिरावट आएगी जानिए देश के दिग्गज कमोडिटी एक्सपर्ट की राय।
अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गई। ये 1 फीसदी के नीचे है। डॉलर इंडेक्स में करेक्शन और अमेरिका में अच्छे आर्थिक आंकड़ों के बाद भी सोने, चांदी के भाव में रिकॉर्ड तेजी आई।
यस बैंक संकट और कोरोना वायरस के कारण भारत में डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया। इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव 1700 डॉलर के करीब पहुंच रहा है।
वहीं MCX पर चांदी का भाव 45000 रुपए के लेवल के आसपास चल रहा है। चांदी के भाव ने 17.5 डॉलर ट्रॉय प्रति और 47870 रुपए का लेवल टेस्ट कर लिया है।
इंडिया निवेश में कमोडिटी के प्रमुख मनोज जैन के मुताबिक वैश्विक वित्तीय संकट, कोरोना वायरस का डर, रुपए में कमजोरी और ग्लोबल शेयर बाजारों पर दबाव के चलते सोने, चांदी में अगले हफ्ते तेजी का अनुमान है। सभी एक्सपर्ट अगले हफ्ते तेजी का अनुमान जता रहे हैं। जानिए अगले हफ्ते कितनी तेजी आ सकती है।
जैन के मुताबिक अगर रिकॉर्ड लेवल से कोई भी गिरावट आती है तो सोने को 1640 डॉलर पर खरीदा जा सकता है। MCX पर सोने को अगले हफ्ते 43300 रुपए पर खरीदा जा सकता है। उनके मुताबिक चांदी अगर 17 डॉलर पर आती है तो खरीद का अवसर है। ऐसे ही MCX पर चांदी का वायदा 46800 रुपए पर खरीदा जा सकता है।
जैन के मुताबिक अगले हफ्ते सोने का भाव इंटरनेशनल मार्केट में 1735 डॉलर का लेवल टच कर सकता है। MCX पर भाव 46200 रुपए पर आ सकता है। वहीं चांदी का भाव 17.70 से 18 डॉलर तक जा सकता है।
MCX पर चांदी का भाव 48800 से 49200 रुपए तक जा सकता है। जैन के मुताबिक सोने, चांदी में तेजी का ही माहौल है अगर गिरावट आती है तो खरीदने का मौका है।
आनंद राठी शेयर्स और स्टॉक ब्रोकर्स में एनालिस्ट जिगर त्रिवेदी के मुताबिक कोरोना का कारण अगले हफ्ते सोने, चांदी में तेजी का सेंटीमेंट है। सभी की निगाहें यूरोपियन सेंट्रल बैंक की बैठक पर होगी।
त्रिवेदी ने सोने का अप्रैल वायदा 44150 रुपए पर खरीदने की सलाह दी है। उनके मुताबिक 43900 रुपए का स्टॉप लॉस लगाना चाहिए। सोने के लिए अगले हफ्ते 44500 रुपए का लक्ष्य उन्होंने दिया है।
नोट: सोने चांदी के भाव और न्यूज के रोजाना अपडेट के लिए अपने शहर का नाम 8448469588 पर व्हाट्सएप कर बताएं।
रेलीगेयर कमोडिटीज में वाइस प्रेसीडेंट सुगंधा सचदेवा के मुताबिक सोने, चांदी में कोरोना और ब्याज दरों की कटौती के चलते काफी उतार-चढ़ाव है। उनके मुताबिक इंटरनेशनल मार्केट में 1690 पर बड़ा रेसिसटेंस है।
सचदेवा के मुताबिक आने वाले दिनों में सोने का भाव 45500 रुपए तक आ सकता है। नीचे में सोने को 42500 रुपए पर सपोर्ट है। इंडस्ट्रियल गतिविधी धीमी पड़ने से चांदी के भाव में ज्यादा तेजी नहीं है।
उनके मुताबिक चांदी के भाव 43500 रुपए पर सपोर्ट है। उन्होंने चांदी को 45500 से 46000 रुपए पर खरीद की सलाह दी है। उनके मुताबिक चांदी के लिए अगला लेवल 47700 रुपए का है।
कमोडिटी के जानकार राजीव कपूर के मुताबिक अगले हफ्ते सोने के भाव 46000 रुपए तक जा सकता है। सेबी के रजिस्टर्ड एनालिस्ट रवि सिंह के मुताबिक सोने का भाव अगले हफ्ते 45500 रुपए तक जा सकता है। वहीं चांदी का भाव 48000 रुपए का लेवल छू सकता है।
आल इण्डिया ज्वैलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के राष्ट्रीय संयोजक और ज्वेलर पंकज अरोरा के मुताबिक अगर इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव 1690 डॉलर का लेवल पार करेगा तभी तेजी की संभावना है। मुंबई के ज्वेलर कुमार जैन के मुताबिक अगले हफ्ते सोने, चांदी में तेजी की संभावना है।
शुक्रवार को इंटरनेशनल मार्केट में सोना 1674 डॉलर और चांदी का भाव 17.32 डॉलर पर बंद हुआ। वहीं MCX पर सोना वायदा 229 रुपए गिरकर 44238 रुपए पर बंद हुआ। चांदी का वायदा भाव 385 रुपए गिरकर 46987 रुपए पर बंद हुआ। आप सभी को होली की शुभकामनाएं।
डिस्क्लेमर: ये लेख सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। अगर आप कोई भी निवेश करते हैं तो पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें। भाव की हमारी कोई भी जिम्मेदारी नहीं है। गोल्ड प्राइस टूडे से जुड़े लोग निजी तौर पर सोने चांदी की खरीद, बिक्री या ट्रेडिंग नहीं करते हैं। आपको होने वाले किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी गोल्ड प्राइस टूडे की नहीं होगी।