Friday, November 8, 2024
Google search engine
HomeGold PriceGold price, सोने का रेट: अगले हफ्ते सोने, चांदी के भाव की...

Gold price, सोने का रेट: अगले हफ्ते सोने, चांदी के भाव की चाल कैसी रहेगी, एक्सपर्ट से जानिए

22, 24, 18 carat gold price today, आज सोने का भाव 2022: सोने, चांदी के भाव में पिछले हफ्ते उतार-चढ़ाव रहा। अगले हफ्ते भाव कैसा रहेगाए एक्सपर्ट से जानिए। साथ ही देश के बड़े शहरों में सोने, चांदी का भाव बताएंगे। इसके साथ ही 24 कैरेट सोने का भाव, 22 कैरेट सोने का रेट, 18 कैरेट गोल्ड रेट और 14 कैरेट समेत 1 किलो चांदी के भाव बताएंगे।

इंटरनेशनल मार्केट में सोने और चांदी के भाव में पिछले हफ्ते गिरावट आई थी। हालांकि रुपए में मजबूती के कारण भारतीय बाजार में हल्की तेजी देखने को मिली। अमेरिका में डॉलर इंडेक्स में गिरावट देखे को मिली। अमेरिका में खराब आर्थिक आंकड़ों के कारण डॉलर इंडेक्स 96 पर पहुंच गया इस कारण से सोने, चांदी के भाव की गिरावट थम गई।

पृथ्वी फिनमार्ट में कमोडिटी और करेंसी के डायरेक्टर मनोज जैन के मुताबिक इस हफ्ते सोने, चांदी के भाव में थोड़ी बढ़त देखने को मिल सकती है। इस हफ्ते कॉमेक्स पर सोने का भाव 1800 डॉलर का स्तर छू सकता है। चांदी के भाव में 23 डॉलर के लेवल तक आने की संभावना है।

सराफा के जानकारों के मुताबिक अगर इंटरनेशनल मार्केट और MCX पर भाव में तेजी की संभावना रही तो सराफा में भी सोने, चांदी का भाव महंगा रहने का अनुमान है।

इस हफ्ते जैन के मुताबिक नीचे में भाव 1784 से 1770 के स्तर तक जा सकता है। वहीं ऊंचे में भाव 1808 डॉलर का लेवल पार कर लिया तो फिर 1822 डॉलर तक जा सकता है। वहीं चांदी के भाव को नीचे में 22.10-21.84 डॉलर पर सपोर्ट है। ऊंचे में भाव 22.70 से 23 डॉलर तक जा सकता है।

जैन के मुताबिक इस हफ्ते MCX पर सोने का भाव (Gold Price) नीचे में 47,300-47,160 रुपए तक जा सकता है। वहीं ऊपर में रैंज 47,590-47,730 रुपए की रहने का अनुमान है। वहीं चांदी का भाव नीचे में 60170-59,700 रुपए प्रति किलो जा सकता है। ऊपर में चांदी के भाव की रैंज 60,900-61,200 रुपए की रहेगी।

जैन ने MCX पर सोने को 47400 रुपए पर खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए 47180 रुपए का स्टॉप लॉस दिया है। उनके मुताबिक अगले हफ्ते सोने का भाव 47750 रुपए तक जा सकता है। उन्होंने कहा कि MCX पर चांदी का वायदा 60300 रुपए पर खरीद सकते हैं। इसके लिए 59700 रुपए का स्टॉप लॉस है। हफ्ते के दौरान चांदी का भाव 61500 रुपए पर जा सकता है।

शनिवार को लखनऊ में सोने के भाव में 200 रुपए की तेजी आई। लखनऊ में 24 कैरेट सोने का भाव 50100 रुपए, 22 कैरेट का भाव 48600 और 18 कैरेट सोने का भाव 44200 रुपए रहा। वहीं चांदी का भाव 500 रुपए गिरकर 63500 रुपए प्रति किलो रहा।

देहरादून में सोने का भाव (Gold Price Today in Dehradun) (सराफा मंडल देहरादून के भाव)
24 कैरेट सोने का भाव (24 carat gold price)-49100 रुपए प्रति 10 ग्राम
23 कैरेट सोने का भाव (23 carat gold price)- 47040
22 कैरेट सोने का भाव (22 carat gold price)- 44880
20 कैरेट सोने का भाव (20 carat gold price)- 40950
18 कैरेट सोने का भाव (18 carat gold price)- 37320
14 कैरेट सोने का भाव (14 carat gold price)- 29460
सोने की गिन्नी का भाव (Sone ki Ginni ka Bhav)-37930
चांदी का भाव (Silver Price)-63000
चांदी के सिक्के का भाव (Silver Coin Price)-750

देश के 55 हजार ज्वेलर्स के फेसबुक ग्रुप ‘सुनार ज्वेलर्स एकता’ से जुड़े

सोने का भाव (Gold Price)
मुंबई में सोने का भाव 47450 रुपए, चांदी का भाव 60300 रुपए
अहमदाबाद में सोने का भाव 49170 रुपए, चांदी का भाव 62000 रुपए
सालेम में सोने का भाव 49100 रुपए, चांदी का भाव 62200 रुपए
विजयवाड़ा में सोने का भाव 49100 रुपए, चांदी का भाव 62100 रुपए
सतारा में सोने का भाव 47400 रुपए, चांदी का भाव 60500 रुपए
नागपुर में सोने का भाव 49200 रुपए, चांदी का भाव 62700 रुपए
रायपुर में सोने का भाव 48950 रुपए, चांदी का भाव 62200 रुपए
जलगांव में सोने का भाव 48880 रुपए, चांदी का भाव 62200 रुपए
पटना में सोने का भाव 49300 रुपए, चांदी का भाव 61800 रुपए
रीवा में सोने का भाव 49350 रुपए, चांदी का भाव 62100 रुपए
मेरठ में सोने का भाव 49250 रुपए, चांदी का भाव 61800 रुपए
बदायूं में सोने का भाव 49610 रुपए, चांदी का भाव 62900 रुपए
कासगंज में सोने का भाव 49200 रुपए, चांदी का भाव 62500 रुपए
खगड़िया में सोने का भाव 49300 रुपए, चांदी का भाव 61800 रुपए

निहत्थे ज्वेलर ने ऐसे बहादुरी से हथियारबंद लुटेरे से अपनी दुकान बचाई

इंटरनेशनल मार्केट में कॉमेक्स (COMEX) पर सोने का भाव 1796.80 डॉलर और चांदी का 22.38 डॉलर पर बंद हुआ है। MCX पर सोने का भाव 47455 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी का भाव 60667 रुपए प्रति किलो पर बंद हुआ।

यूट्यूब चैनल पर लेटेस्ट वीडियो देखें गोल्ड प्राइस टूडे न्यूज

गोल्ड प्राइस टूडे को ट्विटर पर फॉलो करें

गोल्ड न्यूज के टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें

व्हाट्सएप नंबर पर शहर का नाम भेजकर खबरें मोबाइल पर देखें – +918448469588

अपने सुझाव ईमेल करें – goldkabhav@gmail.com

नोट: आपको Gold Price Today पर जो भाव दिए जा रहे हैं ये देश के अलग-अलग ज्वेलर्स और सराफा एसोसिएशन से लिए गए हैं। आपके शहर में सोने, चांदी का भाव ऊपर-नीचे हो सकता है क्योंकि स्थानीय ज्वेलर सोने के भाव में जीएसटी, मेकिंग चार्ज और हॉलमार्किंग चार्ज भी जोड़ते हैं। कई ज्वेलर अपनी दुकान का प्रीमियम भी लेते हैं। इसलिए सराफा में दुकान पर सोने, चांदी के भाव में अंतर आ जाता है।

डिस्क्लेमर: ये लेख सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। ये एक्सपर्ट की राय है। अगर आप कोई भी निवेश करते हैं तो पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें। गोल्ड प्राइस टुडे से जुड़े लोग निजी तौर पर सोने चांदी की खरीद, बिक्री या ट्रेडिंग नहीं करते हैं। आपको होने वाले किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी गोल्ड प्राइस टुडे की नहीं होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular