Thursday, January 23, 2025
Google search engine
HomeJewellers NewsGold Hallmarking License: घर बैठे गोल्ड हॉलमार्किंग का लाइसेंस ऐसे लें

Gold Hallmarking License: घर बैठे गोल्ड हॉलमार्किंग का लाइसेंस ऐसे लें

Gold Hallmarking License Online Process: सोने की अनिवार्य हॉलमार्किंग 1 जून 2021 से लागू होने वाली है। इस तारीख के बाद देश में ज्वेलर्स सिर्फ हॉलमार्क वाली ज्वेलरी ही बेच पाएंगे। सरकार ने ज्वेलर्स और हॉलमार्क का लाइसेंस (Hallmarking License) लेने के लिए BIS की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू की है। आज हम आपको बताएंगे कि ज्वेलर्स खुद कैसे घर बैठे ऑनलाइन हॉलमार्क ज्वेलरी के लाइसेंस सिर्फ 10 मिनट में ले सकते हैं।

हम आपको हॉलमार्किंग के लाइसेंस के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की स्टेप बाइ स्टेप गाइड के जरिए रजिस्ट्रेशन लेने की प्रक्रिया बताएंगे। इसके जरिए आप आसानी से अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। अभी तक देश में सिर्फ 35 हजार ही ज्वेलर्स ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है। देश में 3 से 4 लाख ज्वेलर्स हैं। आप इसे अपने दूसरे ज्वेलर्स भाइयों के साथ जरूर शेयर करें ताकि सभी को फायदा मिले।

1 जून 2021 से देश में 3 कैटेगरी – 22 कैरेट, 18 कैरेट और 14 कैरेट के हॉलमार्किंग वाले गहने ही ज्वेलर्स बेच सकेंगे। गहने पर बीआईएस का लोगो होगा जो कि ये संकेत देगा कि गहना लाइसेंस वाली लैब में वैरिफाई किया गया है। इसके साथ ही उसमें एसेइंग सेंटर का मार्क या नंबर होगा। इसके साथ ही ज्वेलर्स का आईडी नंबर भी होगा।

Hallmark Jewellery

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से पहले सुनिश्चित कर लें कि आपका इंटरनेट कनेक्शन ठीक से काम कर रहा हो। आपके दुकान और खुद के डॉक्यूमेंट अपने पास रख लें। आपके घर में किसी को अंग्रेजी की थोड़ी बहुत जानकारी और स्मार्टफोन का ज्ञान हो उसे अपने पास बिठा लें।

अब आप सबसे पहले www.manakonline.in वेबसाइट पर जाएं। ये वेबसाइट सरकार ने खासतौर पर ज्वेलर्स की सुविधा के लिए ही बनाई है। यहां पर आपको हॉलमार्किंग का विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक कर दें। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। इस पर हॉलमार्क से जुड़ी पूरी जानकारी दी गई है। इस पेज पर आपके दाहिनें और छोटे से अक्षरों में Login लिखा दिखेगा।

BIS Login Page

इस पर आप क्लिक कर दें। इसको क्लिक करते ही आपके सामने लॉगिन-रजिस्ट्रेशन का पेज खुल जाएगा। इस पेज पर आपको Create Account का विकल्प मिलेगा।

Account Creation Page

इस पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे आपके सामने रजिस्ट्रेशन की जानकारी भरने के लिए नया पेज खुल जाएगा। इसमें सबसे पहले आपको अपने ईमेल की जानकारी देनी है। इसके बाद एक बार और अपना ईमेल डालें। इसके बाद आप याद रख सकें ऐसा पासवर्ड बना लें। पासवर्ड को दोबारा डालने के बाद अपना नाम लिखें। इसमें आपको अंग्रेजी में ही जानकारी डालनी होगी। अभी इसमें हिंदी का सपोर्ट नहीं है। इसके बाद अपनी जन्म तारीख सिलेक्ट करें। फिर अपना मोबाइल नंबर लिखें। Nationality के कॉलम में Indian को सिलेक्ट कर लें।

New Account

इसके बाद आप आईडी कार्ड वाले विकल्प में आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस में से किसी एक को चुन लें। इसके बाद आईडी कार्ड नंबर में उसका नंबर डाल दें। मान लीजिए अगर आपने आधार कार्ड चुना है तो उसका नंबर डाल दें। इसके बाद सबसे महत्वपूर्ण बात Hint Question में से कोई भी एक सवाल चुन लें। ये इसलिए जरूरी है कि जब आप कभी पासवर्ड भूल जाएंगे तो इस सवाल के दिए गए जवाब के जरिए आप दोबारा से अपना पासवर्ड सेट कर पाएंगे।

इसमें पहला सवाल है आपके पिता किस शहर में पैदा हुए, दूसरा सवाल है आपकी माताजी किस शहर में पैदा हुई। तीसरा सवाल है आप किस हॉस्पिटल में पैदा हुए, चौथा आपके पालतू जानवर का क्या नाम है। पांचवा सवाल है आपके बचपन का घर का क्या नाम था और छठा सवाल है आपके पसंदीदा लेखक कौन से हैं। आप जिस भी सवाल का जवाब याद रख सकते हैं उसको यहां डाल दें। इसका कोई वैरिफिकेशन नहीं होगा ये सिर्फ पासवर्ड दोबारा सेट करने के लिए एक प्रक्रिया है।

इसके बाद आपको कैप्चा में दिखाए गए अंग्रेजी के लेटर्स को दी गई जगह में लिखना है। ये सब करने के बाद एक बार पूरा फॉर्म देख लें कि आपने कहीं कोई गलती तो नहीं की है और फिर सबमिट का बटन दबा दें। आप जैसे ही सबमिट का बटन दबाएंगे आपके सामने रजिस्ट्रेशन पूरा होने का मैसेज दिखाई देगा।

अब आपका अकाउंट बन चुका है। इसकी जानकारी आपके दिए गए ईमेल पर ईमेल के जरिए पहुंचेगी। अब आप अपना ईमेल खोलें। यहां आपको BIS की तरफ से रजिस्ट्रेशन का ईमेल आया होगा। इस ईमेल में आपको एक लिंक दिया गया होगा।

Email From Manank Online

इस पर क्लिक करें। इसको क्लिक करते हैं आपको सफलता पूर्वक वैरिफिकेशन ऐसा मैसेज मिलेगा।

Registration Successful message

अब आप दोबारा से www.manakonline.in वेबसाइट पर आएं। इसमें हॉलमार्किंग पर जाएं। यहां दाहिने और आपको छोटे अक्षरों में लॉगिन का विकल्प दिखेगा इसको क्लिक कर दें। आप लॉगिन पेज पर आ जाएंगे। यहां पर आपने रजिस्ट्रेशन के समय जो ईमेल आईडी भरा था वो लिख दें। इसके बाद आपने रजिस्ट्रेशन के समय जो पासवर्ड बनाया था वो डाल दें। फिर कैप्चा में दिखाई गए अंग्रेजी के अक्षर यहां पर लिख दें और Sign In का बटन दबा दें।

manakonline login page

लॉगिन करने के बाद आपके सामने 3 विकल्प दिखेंगे। इसमें पहला Product Certification दूसरा Hallmarking और तीसरा MSCD रहेगा। इसमें आप Hallmarking पर क्लिक कर दें।

Hallmarking License Login

इसके बाद आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी। इसमें आपको Apply For New license का विकल्प दिखेगा। इसमें पहला है Jeweller और दूसरा है AHC होगा। अगर आप ज्वेलर हैं तो ज्वेलर पर आगे टिक कर दें। अगर आपको एसेइंग और हॉलमार्किंग सेंटर के लिए अप्लाई करना है तो उसका भी यहां विकल्प है। आज हम सिर्फ ज्वेलर्स के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ही बता रहे हैं इसलिए हम ज्वेलर के आगे क्लिक करेंगे इसके बाद आप Apply For New license का पर क्लिक कर दें।

New license application

अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन का फॉर्म खुल जाएगा। इसमें पहले से ही 2 विकल्प पर आपको टिक लगा मिलेगा। उसे रहने दें। इसके बाद चुन लें कि आपको कितने आउटलेट के लिए रजिस्ट्रेशन करना है। इसके बाद अपनी फर्म की पूरी जानकारी भर दें। इसमें फर्म का नाम, फर्म का प्रकार, पता, टर्नओवर की जानकारी दे दें। साथ ही अपनी लोकेशन के Latitude और Longitude को डाल दें।

इसे निकालने के लिए आप अपने फोन में लोकेशन का विकल्प चालू कर गूगल मैप्स पर जाएं। वहां आपको आपकी दुकान की लोकेशन लाल निशान के तौर पर दिखाई देगी। उस पर हल्के से क्लिक करेंगे तो सर्च बार में आपको Latitude और Longitude लिखा दिखेगा। उसको यहां डाल दें।

license application

अगर जीएसटी नंबर है तो वो भी भर दें। अगर टर्नओवर 40 लाख से कम है तो उसके आगे Yes कर दें। इसके बाद मैनेजमेंट का जानकारी और आखिर में आपका नाम पता, फोन नंबर सब दर्ज कर दें। Other details में No ही रहने दें कोई छेड़छाड़ ना करें। जब आप ये पूरा कर लेंगे तो Next पर क्लिक करें।

license application

इसके बाद आपको डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे। जिसमें आपको Proof of establishment of firm/company, proof of address of firm premises (बिजली या टेलीफोन बिल) के डॉक्यूमेंट देने होंगे। साथ ही खुद का आईडी प्रूफ, आपकी दुकान का गूगल लोकेशन मैप और वार्षिक टर्नओवर का प्रूफ देना होगा। इसके बाद आखिर में आपकी फर्म का लोगो या आइडेंटिफिकेशन मार्क भी अपलोड करना होगा।

Documents

इसको बहुत ध्यान से करें क्योंकि हॉलमार्किंग के समय ज्वेलरी पर आपकी दुकान का यही लोगो छपेगा। इसके बाद तीनों Declaration पर क्लिक कर Save and Continue का बटन दबा दें। इसके बाद आप Payement Details के पेज पर पहुंच जाएंगे। यहां पर आपको 2000 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी। जिन व्यापारियों का टर्नओवर 5 करोड़ से कम है उनके लिए सालाना फीस 7500 रुपए है। वहीं 5 से 25 करोड़ रुपए तक टर्नओवर वालों को 15000 रुपए और 25 से 100 करोड़ रुपए तक टर्नओवर वालो को 40000 रुपए और 100 करोड़ से ऊपर टर्नओवर वालों को 80000 रुपए फीस देनी है।

Fees for Gold Hallmarking License

आपको सोने और चांदी की हॉलमार्क ज्वेलरी बेचने के लिए अलग-अलग लाइसेंस लेना होगा। हालांकि अगर आपने सोने की हॉलमार्क ज्वेलरी बेचने का लाइसेंस ले रखा है तो आप सिर्फ 2000 रुपए की रजिस्ट्रेशन फीस देकर चांदी की हॉलमार्किंग वाली ज्वेलरी बेचने का लाइसेंस ले सकते हैं। ऐसे ही चांदी की हॉलमार्किंग वाली ज्वेलरी बेचने वाले 2000 रुपए की फीस के साथ सोने की हॉलमार्किंग वाली ज्वेलरी बेच सकते हैं।

अगर किसी ज्वेलर के 5 या उससे ज्यादा आउटलेट है तो वो 10 फीसदी डिस्काउंट के साथ हर आउटलेट के लिए अलग से लाइसेंस ले सकता है। हर आउटलेट के लिए उसे एप्लीकेशन फीस देनी होगी। फीस का पेमेंट होते ही आपका रजिस्ट्रेशन आपको मिल जाएगा। इसकी जानकारी आपको ईमेल और मोबाइल पर आ जाएगी।

अगर आपको किसी तरह की दिक्कत आती है तो आप BIS के हेल्पलाइन नंबर +91 11 2323013191 पर फोन कर सकते हैं या उन्हें info@bis.gov.in पर ईमेल कर सकते हैं।

हॉलमार्किंग का लाइसेंस लेने की प्रक्रिया।

रोजाना सोने, चांदी के भाव पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप नंबर 8448469588 पर अपने शहर का नाम व्हाट्सएप करें। आप हमारे फेसबुक ग्रुप (लिंक) से, टेलीग्राम ग्रुप (लिंक) या ट्विटर (लिंक) पर जुड़ सकते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular