बजट 2022 सोना भाव सस्ता, Budget 2022 Gold Sasta: बजट 2022 में सोना, चांदी का भाव सस्ता होगा महंगा ये कई लोगों के मन सवाल है। जेम्स और ज्वेलरी सेक्टर को बजट 2022 से क्या मिलेगा ये भी लोग जानना चाहते हैं। पहले बात करेंगे जेम्स, ज्वेलरी सेक्टर की बजट से उम्मीदों की और फिर उसके बाद बजट में क्या सोना, चांदी सस्ता होगा या महंगा (Budget Gold Sasta Mehnga) ये एक्सपर्ट से जानेंगे।
Gold Price Today News ने इस पर अपने फेसबुक पेज पर पोल भी किया। जेम्स और ज्वेलरी सेक्टर करीब 50 लाख लोगों को रोजगार देता है इसकी जीडीपी में 6-7 फीसदी हिस्सेदारी है। एक अनुमान के मुताबिक 2022 में भारत ने 4 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का सोना इंपोर्ट किया था। इससे आप अनुमान लगा सकते हैं कि ये इंडस्ट्री कितनी बड़ी है।
जेम्स और ज्वेलरी सेक्टर की हमेशा कोशिश रहती है कि भाव कम रहें ताकि ज्यादा से ज्यादा कारोबार हो। सोना सस्ता (Sona Sasta) रहेगा तो बिजनेस बढ़ेगा वहीं सोने का भाव महंगा होने पर कारोबारियों को दिक्कत होती है। इस सेक्टर का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्थाओं ने सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी घटाने की मांग की है। GJEPC ने बजट 2022 में सरकार से इंपोर्ट ड्यूटी 7.5 फीसदी से घटाकर 4 फीसदी करने की मांग की है।
GJEPC के बजट 2022 पर जारी बयान के मुताबिक कट और पॉलिश्ड हीरों और कीमती स्टोन पर इंपोर्ट ड्यूटी 7.5 फीसदी से घटाकर 2.5 फीसदी करने की मांग की है। GJEPC के चेयरमैन कोलिन शाह के मुताबिक चालू वित्त वर्ष में जेम्स एंड ज्वेलरी सेक्टर 3 लाख करोड़ रुपए के निर्यात के टारगेट को हासिल कर लेगा। अगर ड्यूटी घटी तो सोना, चांदी और हीरा सस्ता होगा।
- जेम्स और ज्वेलरी सेक्टर की बजट 2022 से मांग
- नकद खरीदारी की सीमा 2 लाख से बढ़ाकर 5 लाख की जाए
- घर पर पड़ी ज्वेलरी पर कैपिटल गेंस टैक्स हटाना चाहिए
- सोने, चांदी की ट्रेडिंग पर सीटीटी खत्म करना
- ज्वेलरी पर जीएसटी 3 फीसदी से घटाकर 1.25 फीसदी हो
- 5 लाख तक की खरीदारी पर पैन कार्ड की बाध्यता न हो
Gold Price Today ने अपने फेसबुक पेज ‘सुनार ज्वेलर्स एकता’ पर इस सेक्टर से जुड़े लोगों से बजट 2022 पर राय मांगकर पूछा था। इनकी मांग है कि
1. कई बैंक ज्वेलर्स को निगेटिव प्रोफाइल में रखते हैं इससे लोन मिलने में दिक्कत आती है। छोटे ज्वेलर्स को आसानी से लोन मिले।
2. आए दिन लूट की घटनाओं को देखते हुए ज्वेलर्स की सुरक्षा के लिए बंदूक का लाइसेंस मिलने में आसानी हो
देश के 55 हजार ज्वेलर्स के फेसबुक ग्रुप ‘सुनार ज्वेलर्स एकता’ से जुड़े
नोट: सोने, चांदी के भाव और ज्वेलर, सुनार की खबरें रोजाना मोबाइल पर पाने के लिए हमें अपने शहर का नाम मोबाइल नंबर 8448469588 पर व्हाट्सएप करें। आपको रोजाना अपडेट मिलेगा।
बजट में सोने, चांदी सस्ता होगा या महंगा (Sasta Mehnga) इस पर Gold Price Today ने एक्सपर्ट से बात की। पृथ्वी फिनमार्ट में कमोडिटी और करेंसी के डायरेक्टर मनोज जैन के मुताबिक सरकार सोने, चांदी पर इंपोर्ट ड्यूटी घटा सकती है पर सोने के गहनों पर जीएसटी बढ़ा सकती है।
ज्वेलरी कारीगर, ज्वेलर्स स्टाफ मुफ्त में ऐसे ई-श्रम कार्ड बनवाएं, जानिए इसके फायदे
वही केडिया कमोडिटी के प्रमुख अजय केडिया का मानना है कि सरकार जीएसटी के स्लैब कम कर रही है ऐसे में सोने, चांदी पर जीएसटी बढ़ाकर इसको 5 फीसदी स्लैब के दायरे में लाया जा सकता है। वहीं इंपोर्ट ड्यूटी में 2 फीसदी की कमी कर सकती है। इस तरह से सोने, चांदी पर बजट 2022 में कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा। चंडीगढ़ के ज्वेलर सूरज चौहान के मुताबिक इस बार बजट में सरकार कीमती धातुओं के टैक्स स्ट्रक्चर में कोई खास बदलाव नहीं करने वाली है। मुंबई के ज्वेलर कुमार जैन के मुताबिक सोने का भाव छोटी अवधि में सस्ता होगा लेकिन लंबे समय में भाव बढ़ने की संभावना है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को बजट 2022 पेश कर सकती है।
गोल्ड प्राइस टूडे को ट्विटर पर फॉलो करें